नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर इस वक्त आपातकालीन बैठक चल रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन चल रहा है. बैठक में गृहसचिव भी पहुंच गए हैं. बैठक में गृह सचिव भी शामिल हैं.
दिल्ली के इन इलाकों में इंटरनेट सर्विस बंद किया गया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा की घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है. इंडिया गेट को जोड़ने वाले सभी मार्गों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है. सड़क पर डीटीसी की बसें खड़ी कर दी गई हैं. ताकि कोई भी गाड़ी अंदर की तरफ दाखिल ना हो सके. इधर नांगलोई इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारी किसान आमने सामने आ गए हैं.
प्रदर्शनकारियों के हंगामें के बीच गृह मंत्रालय ने सिंघू बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई के इलाकों में आज रात 12 बजे तक के लिए इनटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया है.
दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है. शुरुआती दौर में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हो सकते हैं. विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो सकता है.