द एचडी न्यूज डेस्क : आज सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी थी. कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. बीते दो जून को उत्तर प्रदेश के चौबेपुर में विकास दुबे और उनके साथियों ने घात लगाए बैठे आठ पुलिसकर्मी को बेहरमी से कत्ल कर दिया था. उसके बाद से देश में सियासी पारा गरम हो गया था. लेकिन आज अंतत: इस कुख्यात आपराधी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.
इसी को लेकर हर पार्टी ने सरकार के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता शरद यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाये हैं. साथ ही कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने भी यूपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाई हैं. नेताओं का कहना है कि यह सोची समझी साजिश की तहत एनकाउंटर किया गया है. इसमें सरकार की मिलीभगत हो सकती है.
ऐसे ही बिहार में कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने भी यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि अपराधियों को खत्म करना समाज के लिए बेहतर है लेकिन ऐसे अपराधियों को जड़ तक भी जाना जरूरी है. ऐसे अपराधी किनके संरक्षण में रहकर ऐसे अपराध करते है यह जानना बेहद जरूरी है. ऐसे अपराधी एक सप्ताह के अंदर किन-किन से बात होती थी उनका पूरा कॉल डिटेल निकाला जाए और चेक किया जाए किससे बात की है और किन लोगों से संरक्षण मिला है. सभी तथ्यों को सही तरह से जांच की जाए.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट