PATNA: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में 27 जून से ‘दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया गया, जो 10 जुलाई 2022 तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चलेगा। वहीं 11 जुलाई से 31 जुलाई 2ं022 तक ‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूरे राज्य में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाया जायेगा। साथ ही योग्य दम्पतियों को इच्छित सेवा प्रदान करने पर बल दिया जाएगा
मंगल पांडेय ने कहा कि पखवाड़े के दौरान आशा एवं एएनएम द्वारा योग्य दंपत्तियों को इच्छित सेवा के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। साथ ही सही उम्र में शादी, शादी के कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में न्यूनतम तीन सालों का अन्तराल, प्रसव या गर्भपात बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी उपाय एवं परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। आमजन में जागरुकता लाने के लिए प्रत्येक जिले के प्रत्येक प्रखंडों में 6 जुलाई से 10 जुलाई तक ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
मंगल पांडेय ने कहा कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के बेहतर प्रबंधन एवं अन्य विभागों से समन्वय के लिए जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। इस दौरान कॉपर टी एवं गर्भनिरोधक सूई (अंतरा) की सुविधा प्रशिक्षित प्रदाता द्वारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दृढ़ता से स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा। राज्य ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल प्रजनन दर (टीएफआर) तीन की प्राप्ति की है, जिसे दो तक लाने पर जोर दिया जा रहा है।
-अनामिका की रिपोर्ट