बोकारो : बोकारो-धनबाद नेशनल हाईवे-32 पर चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलमोचो पुल से धनबाद बिजली विभाग के कर्मचारी ने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक अपनी निजी कार से धनबाद के लिए निकले थे. उनके साथ उनकी पत्नी भी साथ थी. दोनो रांची के चुटिया से धनबाद स्थित एमआईजीबी हाउसिंग कॉलोनी धनबाद जा रहे थे.
घटना के बाद सूचना मिलते ही चास मु. थाना प्रभारी सुभाष कुमार पहुंचे एवं शव को कब्जे में लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने घटना के बारे में बताया कि मृतक कार को बीच पुल में रोका और नदी में कूद गया. जांच के बाद ही पता चल पाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मृतक पंकज धनबाद बिजली बिभाग में मीटर रिंडिग सेक्शन में कार्यरत थे. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि हम लोग रांची से चले थे. बोकारो के नया मोड़ में में पानी पुड़ी खाने के लिए रूके भी थे, फिर रवाना हो गए. रास्ते में किसी तरह की पति पत्नी के बीच कहा सुनी हुई. इसी बीच दामोदर नदी के तेलमोचो पुल के बीचों बीच इंजन गर्म होने का बोल कर कर रोक दिए, रेडिएटर में पानी डालने को कहा. इसी दरम्यान नदी में छलांग लगा दी.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट