द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आज से इलेक्ट्रिक बसें चलेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर- कमलों द्वारा बिहार में इलेक्ट्रिक एवं अन्य बसों के परिचालन का शुभारंभ तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. सीएम नीतीश के साथ दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और मंत्री अशोक चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहें.
आपको बता दें कि यह बसें पटना से भोजपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, नालंदा और पूर्वी चंपारण के लिए चलेंगे. आज मुख्यमंत्री जिन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसमें 25 इलेक्ट्रिक बसें, 15 लग्जरी बसें, 25 डीलक्स बसें और 30 सेमी डीलक्स बसें शामिल हैं. मुख्यमंत्री के साथ इस उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार सरकार के परिवहन मंत्री तमाम बड़े अधिकारी पटना एसएसपी पटना के डीएम भी मौजूद रहेंगे. आज 12 बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा. बाकी सारी बसें भी फेज बाई फेज चलाई जाएंगी.
परिवहन मंत्री ने कहा कि यह परिवहन विभाग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह हमारे मुख्यमंत्री के सोच का नतीजा है. आप देख रहे हैं कि पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली चल रही है. जिसकी विदेशों में भी प्रशंसा हो रही है. उसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए हमने बिहार में इलेक्ट्रिक बस लाए हैं. इसे प्रदूषण में कमी आएगी.
परिवहन विभाग में आज 82 बसों की शुरुआत की जा रही है. यह शुरुआत है. जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा सके. डीजल वाहनों से जिस तरह प्रदूषण फैलता है. हमने अशोक लेलैंड कंपनी के साथ सात साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है. जिनके माध्यम से यह बस चलाई जा रही है. यह बसें पर्यटक स्थलों को भी जोड़ेंगे. बिहार के लोगों के लिए अच्छा ट्रांसपोर्ट का माध्यम बनेगी. आज जिन बसों की शुरुआत की जा रही है. उनके फीडबैक को देखते हुए आगे और भी बसेस बढ़ाई जाएंगी.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट