द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में शनिवार की देर रात एक बड़ी घटना सामने आयी. पटना के बेली रोड से स्थित चिड़ियाघर के गेट के सामने बिहार सरकार के परिवहन विभाग की इलेक्ट्रिक बस ने स्कूटी सवार मां और बेटी को ओवरटेक करने के दौरान रौंदते हुए निकल गई. जिसमें बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मां को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के संजय गांधी जैविक उद्यान से महज चंद कदम की दूरी पर देर रात पावापुरी के स्टेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत राजीव रंजन की पत्नी दीपशिखा और उनकी बेटी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. दोनों लोगों की मौत हो चुकी है. राजीव रंजन शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के सीडीए बिल्डिंग फ्लैट नंबर-53 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. राजीव ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी अपने बाकरगंज स्थित मायके से अपनी बेटी चित्रा के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना के थोड़ी देर बाद ही राजीव की बेटी चित्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं चित्रा की मां दीपशिखा ने देर रात नेहरु मार्ग स्थित पारस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
दरअसल, अस्पताल में बेटी और अपनी पत्नी का शव देखकर राजीव रंजन चिला-चिलाकर रोने लगे. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राजीव को संभाला. राजीव ने बताया कि उनकी बेटी चित्री मैट्रिक में थी और हादसे के कुछ देर पहले ही हमसे फोन पर बात की थी. राजीव की पत्नी दीपशिखा और बेटी चित्रा की मौत के बाद उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना से राजीव के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट