द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभाओं का दौर जारी है. नीतीश कुमार की पहली सभा भागलपुर के नाथनगर जबकि दूसरी सभा खगड़िया के बेलदौर विधानसभा में हुई. जहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के लिए वोट की अपील की. नीतीश कुमार ने कहा कि ये सेवा करने वाले व्यक्ति हैं, इनका कोई स्वार्थ नहीं है. ये आप लोगों की सेवा करेंगे.
नीतीश कुमार ने एक-एक कर अपनी सभी योजनाओं का बखान भी किया. उन्होंने कहा कि कोरोना की बिमारी जो फैली है, उससे बचाने का उपाय किया जा रहा है. कोरोना के कारण चुनाव प्रचार का ज्यादा वक़्त नहीं है. इस धरती को प्रणाम करता हूं. उन्होंने भागलपुर में हुए दंगे की चर्चा की. जो गड़बड़ करने वाले लोग थे उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जो पीड़ित परिवार थे उनकी हर प्रकार से मदद करने का मौका मिला. न्याय के साथ विकास ही हमारा नारा रहा है. मतलब हर समाज के हर तबके का विकास, महिलाओं का विकास, पिछड़ा- अति पिछड़ों का विकास.

तीन बार चुनाव हुआ, जिसमें महिलाएं अब सक्रिय हैं. गरीब गुरबों को पहले पढ़ने के लिए कोई साधन नहीं था. लेकिन पोशाक योजना और साइकिल योजना के तहत लड़कियों को पढ़ने का मौका मिला. लड़कों के लिए भी साइकिल योजना की शुरुआत हुई. अब किसी भी सरकारी दफ्तर में चले जाइये, महिलाओं की संख्या भी उतनी ही है.

नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना, नल- जल योजना के तहत लाभ हुआ. महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत का आरक्षण मिला. हर घर में नल का जल का काम पूरा हुआ. हर घर में शौचालय की व्यवस्था हुई. साथ ही हर घर नाली गली सड़क का भी निर्माण हुआ है. कुछ लोगों के लिए परिवार ही सबकुछ है. हमारे लिए बिहार ही पूरा परिवार है. जिस तरह हर घर बिजली दिया है उसी तरह हर गली में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवा देंगे. रात को पूरा इलाका रौशन हो जाएगा.