छपरा : सारण से बिहार विधान पार्षद के निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर सच्चिदानंद राय आज पानापुर और मसरक में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने बिगाड़ने की नहीं है, सारण की सम्मान की लड़ाई है. सारण के जनप्रतिनिधियों की पहचान उनके प्रतीनिधि से होगी. इसलिए मेरे पक्ष में जन प्रतिनिधियों की गोलबंदी शुरू हो गई है. जन प्रतिनिधियों का अभूतपूर्व सहयोग मुझे मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि पार्टी से बेटिकट होने के बाद पांच प्रतिशत वोटो में कमी आई तो निर्दलीय उम्मीदवारी से 15 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी मुझे प्राप्त हुआ है. जनप्रतिनिधि समझते है कि उनके प्रत्याशी इंजीनियर है और इंजीनियर हर कार्य को बहुत ही बेहतर तरीके से करते है. हर कोई चाहता है कि उनका दलील रखने वाला शिक्षित हो, मैं इंजीनियर हूं और हर काम को करने से योजना तैयार करता हूं.
सच्चिदानंद राय ने कहा कि मेरी योजना में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी योजनाएं तैयार है, जिससे पंचायत एव जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान में चार चांद लगेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें पंचायत में अधिकार संपन्न बनाने के साथ गाव की पंचायत सरकार को जमीन पर उतारने का सपना पूरा करना ही एक संकल्प है. जब जनप्रतिनिधि मजबूत होंगे तब ही पंचायत मजबूत होगा. वार्ड सदस्य ही ऐसे प्रतीनिधि है जो पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुचा सकते है. इनके सम्मान के लिए मैं सड़क से लेकर सदन तक आपकी आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया हूं.
विशाल भारद्वाज और बिपिन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट