BHAGALPUR: भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे सरपंच के अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण कराया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सरपंच के जिला अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी,सरपंच शाहकुंड मिडिया सेल प्रभारी रविकांत सिंह, नारायपुर प्रखंड के सरपंच अध्यक्ष अमित कुमार थे।
इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से सुलतानगंज प्रखंड सरपंच अध्यक्ष के लिये बिमल किशोर यादव तिलकपुर को निर्विरोध चुने गये। साथ ही प्रखंड सरपंच उपाध्यक्ष उदित नारायण मंडल, भीरखुर्द को प्रखंड सरपंच सचिव महेश के सरपंच रेखा देवी, प्रखंड सरपंच कोषाध्यक्ष कहररिया के महेन्द्र शार्मा को निर्विरोध चुने गये। इस तरह से सरपंच के कमिटी का गठन किये हैं।
जिला के सरपंच अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने सभी को प्रमाण पत्र देकर फुलमाला पहनाकर सम्मानित किया। सरपंच के ग्राम कचहरी में हो रही समस्याओं के बारे मे अबगत करते हुए सारी समस्याओं का निदान होने कि बात कही ।
इसके साथ ही बिहार सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार जो सरपंच के साथ किये जा रहे हैं, इसके लिये बिहार सरकार नीतीश कुमार से लड़ते हुये सरपंच को अधिकार दिलाने कि बात कही गई। इस दौरान पूर्व सरपंच अध्यक्ष सुजाता देवी धांधीबेलारी सरपंच, खानपुर सरपंच करुणा कुमारी, मिरहट्टी सरपंच सुभाष कुमार यादव सहित तमाम सरपंच मौजुद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट