रांची : झारखंड में उपचुनाव के घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में झारखंड प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक दल के नेता सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम सहित कई लोग बैठक में मौजूद रहे.
झारखंड के बेरमो विधानसभा से कांग्रेस के सीटिंग एमएलए राजेंद्र सिंह के निधन हो जाने के बाद यह विधानसभा सीट खाली हुई है. जिसमें स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के बड़े पुत्र अनूप सिंह इस के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में बेरमो विधानसभा से चुनाव लड़ने की कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंशा जाहिर की है. इसके बावजूद अनूप सिंह को बेरमो विधानसभा का कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाना करीब-करीब तय है. सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है.
गौरी रानी की रिपोर्ट