द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा का चुनाव कैसे होगा इसको लेकर चुनाव आयोग ने निर्वाचन विभाग से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर पूछा है कि राज्य के हालात कैसे हैं. इस बीच कैसे चुनाव कराया जाएगा.
आयोग ने पूछा है कि मतदान के दौरान बूथों पर कैसे सोशल डिस्टेंसिंग के पालन किया जाएगा. हांलाकि इसके बारे में अधिकारी इंकार कर रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि यह गोपनीय रिपोर्ट है.
चुनाव आयोग बताया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ साथ बैठक करेगा. संक्रमण को लेकर चर्चा किया जाएगा. इसके बाद ही चुनाव कराने को लेकर फैसला किया जाएगा. अगर चुनाव होता भी है तो बिहार सरकार के गाइड लाइन का पालन कराते हुए चुनाव कराने का फैसला लिया जाएगा.