सीतामढ़ी : बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के साथ ही सीतामढ़ी में नेताओं का आगमन और चुनाव प्रचार प्रारंभ हो गया है. गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन और चुनाव प्रचार को लेकर पहुंचे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान भाड़ी संख्या में लोगों का हुजूम नेताओं को देखने के लिए डुमरा हवाई अड्डा मैदान में उमड़ पड़ा. इतना ही नहीं खचाखच भीड़ से भरे स्थल पर सुरक्षा के मद्देनज़र तैनात पुलिस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली.
सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में चुनाव में टिकट चाहिए तो जमीन और मकान की रजिस्ट्री उनके नाम करनी होती है. वहीं कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पैसे लेकर टिकट देने का काम करती है. जिसका पर्दाफास हो गया है. उन्होंने महाराष्ट्र के विकास का उदाहरण देते हुए बताया कि आज महाराष्ट्र विकाशसील राज्य इसलिए है क्योंकि वहां अच्छे अच्छे कारखाना, मेडिकल कॉलेज और फैक्ट्रियों का जाल सा बिछा है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में जो विकास हुआ वो आज धरातल पर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान भी बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम हुआ उसे लोगों ने देखा है कि कैसे कम संसाधन में सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में जो मेडिकल कॉलेज का सपना उनकी सरकार ने देखा था, आज वो धरातल पर देखने को मिल रही है. आज सीतामढ़ी में 500 बेड के साथ मेडिकल कॉलेज का स्थापना किया जा रहा है. जो कि सीतामढ़ी के लिए एक वरदान साबित होगा. वहीं उन्होंने अपने मंच से घोषणा किया कि अगर उनकी सरकार आती है तो भारत की मातृभाषा हिंदी और मैथली में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी डॉक्टर बनेंगे.