बेगूसराय : जिले में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में घायल अधेड़ मजदूर की आखिरकार इलाज के दौरान सोमवार को निजी अस्पताल में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-13, रुस्तामा टोला वीरपुर गांव निवासी लक्ष्मी यादव का लगभग 45 वर्षीय पुत्र भाग्य नारायण यादव की है.
उल्लेखनीय है कि बीते छह जून की शाम क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चे आपस में किसी बात को लेकर झगड़ गए थे. विवाद बढ़ते बढ़ते दोनों बच्चों के घरवाले भी आपस में लड़ने लगे जिस दौरान मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया था. आनन- फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां स्थिति गंभीर देख उच्चस्तरीय इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. घरवालों ने हारकर उसकी जान बचाने के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया.
मृतक का भाई सुरेंद्र यादव ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चा लड़ गया था जिसे समझा बुझाकर शांत कराया गया. लेकिन आरोपी ने पुराने रंजिश के प्रतिशोध में अचानक आकर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि भारी पत्थर के टुकड़े से मृतक के सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां आज उसने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेते हुए पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट