रांची : दो दिवसीय झारखंड दौरे पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैं. इस दौरान तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि MY नहीं A to Z की पार्टी है राष्ट्रीय जनता दल. दरअसल, प्रदेश राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह के कार्यक्रम किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र के मोदी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.
उन्होंने कहा कि लालू यादव को झुकाने के लिए केंद्र सरकार ने बहुत प्रयास किया लेकिन हमारे नेता अंतिम तक खड़े रहे. पहले भारतीय जनता पार्टी के लिए महंगाई डायन थी लेकिन अब महबूबा और भोजाई बन गई है.
साथ ही तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में घोषणा करते हुए कहा है कि महीने के हर दो दिन विधानसभा में गुजराने का काम करेंगे, तेज गणेश परिक्रमा करने से नही चलेगा, जनता खुश रहेगी तभी पार्टी रहेगी, पार्टी में झंडा ढोने वाले को तवज्जो दिया जाएगा, जो लोग वापस गए है उनको बुलाया जाएगा. केंद सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जब हमारी बिहार में सरकार थी तब हमे परेशान किया, हर तबका केंद्र कि नीति से परेशान हैं, दवाई, महंगाई, सिंचाई, मुद्दा होना चाहिए. बीजेपी के पास फसाद के इलावा कोई मुद्दा नही है.
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में राजद के कार्यकता प्रदेश के सभी 24 जिलों से जुटे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट