द एच डी न्यूज़ डेस्क: आज क़ुरबानी का त्यौहार ईद-उल-जोहा यानी बकरीद हर जगह उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.कोरोना संक्रमण के कारन लोग इस त्योहार को अच्छे से नहीं मन पा रहे थे लेकिन इस बार पुरे दो साल बाद आज लोगो ने सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार समेत कई नेताओ ने बधाई दी. नितीश कुमार की बात करे तो उन्होंने अपने ट्विटर पर लोगो को बधाई देते हुए कहा की इस तयोहार को आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाये और क्या कुछ लिखा उन्होंने आइये आपको दिखाते है
साथ ही विपक्ष नेता तेजस्वी यादव भी अपने बीमार पिता की स्थिति के बावजूद लोगो को बकरीद की बधाई देना नहीं भूले. उन्होंने अपने ट्विटर के जरिये लोगो की सलामती और बेसुमार खुशियों की दुआ की.उन्होंने लिखा,”आप सभी को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद। ये पर्व क़ुर्बानी की मिसाल पेश करता है। देश में भाईचारा और अमन-व-अमान क़ायम रहे ये हम सभी की साझी ज़िम्मेदारी है। ये ईद आपकी जिंदगियों में हर तरह की सलामती एवं ख़ुशियाँ लाए और ये ख़ुशियाँ बेशुमार बढ़ती रहें।”
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद-उल-जोहा की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा “ईद मुबारक! ईद-उल-अधा की बधाई। यह त्यौहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।”
-अनामिका की रिपोर्ट