RANCHI : रमजान के खत्म होने की खुशी के अलावा आज मुसलमान अल्लाह से अपनी आने वाले दिनों की तरक्की की दुआ मांगते है। और महीने भर रोजा रखने की ताकत दी उसके लिए अल्लाह शुक्रिया अदा करते है। ऐसे में शिवलीबाड़ी के ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में उपस्थित हुए। जहां ईद की नमाज अदा की गई मौलाना मसूद अजहर में बताया कि ईद मुसलमान समुदाय का सबसे पवित्र धार्मिक त्योहार है।
आपको बता दें कि ,ईद से पहले 30 दिनों तक रमजान का पवित्र महीना होता है, जिसमें सभी मुस्लिम उपवास यानि रोजा रखते हैं। रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत इस वर्ष 23 मार्च को चांद के दीदार के साथ हो गई है और आज ईद की नमाज अदा की जा रही हैं। वहीं पूरे विश्व मे अमन चैन कायम रहे एक दुशरे से भाईचारगी बनी रहे। इसी के लिए दुआ मांगी गई है।
नमाज अदा करने के पश्चात एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और ईद रमजान में जकात अदा करने की भी परंपरा है। जिसे लोग बड़े ही सिद्दत के साथ अदा की हैं। इस मौके पर झामुमो के केन्द्रीय सचिव अशोक मंडल, जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी, झामुमो 20 सूत्री के उपाध्यक्ष असरफ आलम,निरसा विडियो विकास कुमार रॉय ने सभी को ईद की बधाइयां दिए,जिला एवं स्थानीय पुलिस की उपस्थिति देखी गई और लोग शांति पूर्वक ईद की नमाज अदा किए।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट