JAMUI: बिहार के जमुई जिले के चकाई में शिक्षाविद समाजसेवी एवं राजनीति में सरल स्वभाव के रूप में जाने जाने वाले प्रो. प्रदीप बाबू की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई।
चकाई में बड़े ही धूम धाम से प्रो प्रदीप कुमार की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर हज़ारों की संख्या मे उनको चाहने वालों ने उनके समाधी स्थल के ऊपर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी।
चौथी पुण्यतिथि के मौके पर चकाई की पूर्व विधायिका सावित्री देवी , पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, भाजपा के नेता भास्कर सिंह, रंजीत सिंह एवं अन्य दलों के नेता ने उन्हे नमन किया।
समाजिक कार्यकर्ता एवं प्रख्यात समाज सेवी सुनील खवारे ने उनके समाधि पर पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर इफको (IFFCO) के द्वारा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के बीच फलदार वृक्ष का वितरण प्रदीप बाबू के समाधि स्थल के समीप किया गया।
जमुई से नंदन की रिपोर्ट