पटना:
बिहार सरकार ने एक अहम फैसला लिया है.अब बोर्ड परीक्षा के दौरान भी बच्चे बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे.परीक्षा केंद्र वाले
स्कूलों के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए दूसरे स्कूलों से टैग किया जाएगा। सरकार का मकसद है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान भी
बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों के शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में तैनात किया गया है। सरकार ने तय किया है
कि किसी भी स्कूल के सभी शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा में वीक्षण कार्य में नहीं लगाया जाएगा. प्रत्येक विद्यालय से निर्धारित प्रतिशत
के अनुसार ड्यूटी रैंडमाइजेशन के आधार पर शिक्षकों को मॉनिटरिंग कार्य में लगाया जायेगा.
शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष और राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों
को पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश दिया है.इसके लिए सॉफ्टवेयर में आवश्यक सुधार किये जायें। रैंडमाइजेशन के लिए शिक्षकों
का चयन भी अलग से नहीं किया जाना चाहिए।