द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लागू लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. आम और ख़ास हर कोई इसको तोड़ने में लगा हुआ है. मामला जहानाबाद का है. जहां शिक्षा मंत्री के स्टाफ ने मछली पार्टी कर के लॉकडाउन का मजाक बना दिया.
जहानाबाद में मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव ने पिछले दिनों नए घर के लिए मछली की पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में मंत्री के बेटे सहित कई करीबी लोगों के अलावे जहानाबाद के कई अधिकारियों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.
मामले को लेकर पुलिस ने स्टाफ को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने सुगांव गांव से बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के निजी सहायक पिंटू यादव को हिरासत में लिया है. पिंटू यादव पर लॉकडाउन के दौरान जहानाबाद स्थित आवास में कानून का उल्लंघन करते हुए मछली पार्टी करने का आरोप है. उससे पार्टी में शामिल अन्यक मेहमानों के बारे में टेहटा थाना में पूछताछ चल रही है. जानकारी के मुताबिक, इस पार्टी में शामिल होने के आरोप में एक डीएसपी को भी सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.