रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार जगरनाथ महतो को माइल्ड वोमेटिंग(उल्टी) होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेदांता अस्पताल के डॉ. कर्नल एमएम पांडेय ने कहा कि शिक्षा मंत्री को पहले आईसीयू में एडमिट किया गया था, लेकिन सेहत में सुधार होते ही उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सेहत ठीक होते ही उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली
राज्यपाल रमेश बैस ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की है. राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ने पर चिन्ता प्रकट करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने माननीय मंत्री की स्वास्थ्य की जानकारी ली.
गौरी रानी की रिपोर्ट