द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई थी. जिसमें बिहार के सभी स्कूल को भी बंद किया गया था. लेकिन संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है. जिसको लेकर अब बिहार के सभी विद्यालय खोलने को लेकर शिक्षा विभाग में सीएमजी विभाग के पास अपनी रिपोर्ट भेजी है.
सरकार द्वारा छह फरवरी तक पाबंदी लगाई गई है. छह फरवरी के बाद सरकार कुछ पाबंदी में ढील देने वाली है. इसके लिए शिक्षा विभाग अपने सभी विद्यालय खोलने को लेकर कार्य में जुटा हुआ है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्राथमिक से लेकर कॉलेज तक खुले. इसके लिए हमने अपनी रिपोर्ट सीएमजी के पास भेज दी है, अंतिम निर्णय उन्हीं को लेना है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट