द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने एक बड़ा बयान दे दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थी किसी के बहकावे में न आएं. नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी. 8300 शिक्षा अनुदेशकों की बहाली जल्द होगी. बिहार में 1.35 लाख छात्रों को क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला. सरकार ने ऊर्दू के क्षेत्र में बेमिसाल काम किया.
विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में शिक्षकों का वेतन देश के कई प्रदेशों से बेहतर है. प्रत्येक किलोमीटर में एक प्राथमिक स्कूल, तीन किलोमीटर पर मिडिल स्कूल और पांच किलोमीटर में एक हाईस्कूल की स्थापना की जाएगी.
शिक्षा मंत्री के बयान पर राजद और भाकपा माले के विधायक ने कटाक्ष किया है. राजद के विधायक ललित यादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा विभाग की बदहाली छुपी नहीं है. स्कूलों की हालत खऱाब और पढ़ाई चौपट है. शिक्षा मंत्री सदन में बखान कर रहे हैं, वास्तव में विपक्ष के आरोपों का सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. वहीं बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि सूबे में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है. शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो रही है और यह सरकार बिहार विधानसभा में अपना पुलिंदा पढ़ रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट