द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सातवें कार्यकाल में नए शिक्षा मंत्री बनाए गए मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को राजधानी पटना में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. नवनियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने आज विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया.
मेवालाल ने कहा कि बिहार में क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा के विकास के लिए हर संभव मदद करने की बात कही है. कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति रहते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों पर मेवालाल चौधरी ने कहा के तमाम आरोप बेबुनियाद हैं. उन पर अभी तक कोई आरोप पत्र दाखिल नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि वह तमाम लोग और विपक्ष के लोग जो आप उन पर उंगली उठा रहे हैं उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना होगा. उन्होंने कहा उनकी पत्नी के संबंध में भ्रामक बातें करने वालों पर 50 करोड़ के मानहानि का मुकदमा किया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट