PATNA : बिहार में कल एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया. दरअसल, कल BSSC की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, लेकिन प्रथम पाली की परीक्षा के लिए जैसे ही अभ्यर्थियों एग्जामिनेशन हॉल में बैठे वैसे ही पेपर लीक हो गया. सोशल मीडिया पर BSSC का प्रश्न पत्र आग की तरह वायरल होता चला गया. जिसके बाद अभ्यर्थियों का एक बार फिर से आक्रोश फूट पड़ा है.
वहीं, अब पेपर लीक से जुड़े मामले में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर से सवाल किया गया तब उनका कहना था कि, इस पूरे मामले में जांच की जाएगी. अगर मामला सही पाया गया तो कार्रवाई होने के साथ ही परीक्षा रद्द भी हो सकती है. बता दें कि, इस परीक्षा में करीब 9 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. करीब 8 साल के बाद वैकेंसी निकली थी. वहीं, यदि परीक्षा रद्द होती है तो 9 लाख अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.
9 लाख अभ्यर्थियों का सपना चकनाचूर हो जायेगा. बता दें कि, इससे पहले 67वीं BPSC की परीक्षा का प्रश्न पत्र भी वायरल हुआ था. जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश फूटा पड़ा. परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसको लेकर अब तक सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किये जा रहे हैं. वहीं, अब तक 67वीं BPSC की परीक्षा का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि अब BSSC का मामला सामने आ गया है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट