जहानाबाद : बिहार विधानसभा सभा का चुनावी रंग में अब पूरे तौर से दिखने लगा है. जिले में सभी प्रमुख दलों ने अपना पर्चा दाख़िल कर दिया. सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी मुद्दों के साथ जनता के बीच जा रहे है. वहीं सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने अपनी सिटिंग सीट घोषी विधानसभा छोड़कर इस बार जहानाबाद विधानसभा के सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
आपको बता दें कि इसको लेकर मंत्री अपने प्रचार-प्रसार के लिए शहर में लोगों से संपर्क अभियान चला रहे थे. तभी एरोड्राम के समीप कुछ युवाओं के द्वारा उन्हें काफी आक्रोश झेलना पड़ा. लोगों ने शिक्षा मंत्री को गाड़ी से नीचे उतरने नहीं दिया. उनके खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं युवाओं का कहना था कि ये मंत्री हमारे क्षेत्र घोसी से पांच साल प्रतिनिधित्व कर चुके है. अबतक कोई कार्य नहीं किए है. जिसको लेकर हमलोग इनके प्रति नाराजगी जता रहे हैं.