बोकारो : झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो को आज तब पुलिस की पिटाई याद आ गई, उसके बाद वे सिहर उठे. जब उन्होंने बोकारो पुलिस लाइन को देखा. बोकारो में गणतंत्र दिवस समारोह में झंडोत्तोलन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री अपने दर्द को बयां करने से खुद को नहीं रोक पाए.
समारोह को संबोधित करते हुए सार्वजनिक तौर से मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि यह वहीं पुलिस लाइन है, जहां उन्हें पकड़कर पुलिस ने उनकी पिटाई की थी. बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह उस समय की बात है, जब झारखंड आंदोलन में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे और पुलिस की पकड़ में आ गए थे. पकड़े जाने के बाद पुलिस वालों ने इसी पुलिस लाइन में लाकर उनकी पिटाई की. राज्य के आंदोलन से बाज आने की सलाह दी थी. समारोह को संबोधित करने के दौरान मंत्री की झलक आई पीड़ा को सुनकर लोग खिलखिला कर हंस पड़े.
गौरी रानी की रिपोर्ट