पटना : बिहार सरकार ने शिक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. बिहार सरकार नए साल में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को खोलने की तैयारी में है. सरकार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. हालांकि, कोरोना काल में छात्रों को किस प्रकार स्कूल बुलाया जाए इसपर पेंच फंसा हुआ था. लेकिन शिक्षा विभाग ने इसका भी उपाय निकाल लिया है.

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में गुरुवार को स्कूलों खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. गाइडलाइन के अनुसार ऑड-ईवन के पैटर्न पर बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा. यानी ऑड और ईवन रोल नंबर वाले छात्र अलग-अलग दिन स्कूल आएंगे. गाइडलाइन के अनुसार एक समय पर कक्षा में कुल छात्रों के केवल 50 प्रतिशत को ही उपस्थित रहने की है, बांकी छात्र अगले दिन स्कूल आएंगे.

मालूम हो कि सोमवार, चार दिसंबर से राज्य में 9वीं-12वीं तक के छात्रों के स्कूल खुल रहे हैं. वहीं, शेष कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए 18 जनवरी के बाद बैठक होगी.