RANCHI: झारखंड में जमीन घोटाले में ED की कार्रवाई तेज है। लगातार ED दफ्तर में हर दिन कई लोगों से पूछताछ जारी है। इसी कड़ी में रांची शहर अंचल के सीओ अमित भगत को ईडी दफ्तर तलब किया गया है। CO अमित झोले में जमीन से जुड़े दस्तावेज ले कर ईडी दफ्तर पहुंचे है।छवि रंजन से जुड़े जमीन घोटाला और पैसा पहुंचाने मामले में CO से ईडी के अधिकारी सवाल करेंगे। बता दें कि जमीन घोटाले मामले में अब तक ईडी 12 लोगों को जेल भेज चुकी है।
मालूम हो कि झारखंड में बड़े पैमाने पर जमीन की हेरा फेरी की गई है। जिसमें सेना की कब्जे की जमीन से लेकर अन्य जमीन को फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बिक्री किया गया है। इस मामले आईएएस छवि रंजन, सीआई भानु प्रसाद प्रताप के अलावा कई कारोबारी और जमीन दलाल को जेल भेज चुकी है। लेकिन ED इसके तह तक जाने की कोशिश में है।आखिर इस पूरे खेल के पीछे का आका कौन है।किसके इशारे पर जमीन की हेरा फेरी की जा रही थी।
इस पूरे मामले में ईडी की जांच अभी लंबी चलने वाली है। कई लोग इसकी जद में आएंगे। संभवत आने वाले दिनों कई जगहों पर ईडी की दबिश देखने को मिल सकती है।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट