द एचडी न्यूज डेस्क : वैसे तो हम सब डिजिटल दुनिया में हर दिन नए आयाम को छू रहे है. इस डिजिटल दुनिया में वीडियो एडिटिंग का एक अहम रोल है. इस अहम रोल को निभाने वाले को ही वीडियो एडिटर के रूप में जाना जाता है. राहुल कुमार आज सिर्फ बिहार या दिल्ली ही नहीं अन्य मेट्रो सिटी में भी काम कर चुके हैं.
वो बताते हैं कि एडिटिंग मतलब सिर्फ वीडियो जोड़ना और काटना नहीं होता है. बल्कि वीडियो और फोटो के इमोशन को जीवंत करने का नाम ही एडिटिंग है. राहुल कुमार वीडियो एडिटिंग और डिजिटल क्रिएटिव के तौर पर उभरते चेहरा है. जिन्होंने महज कुछ सालों में डिजिटल दुनिया को करीब से जिया है. आगे राहुल कुमार बताते हैं कि एडिटिंग में जितना आप क्रिएटिव कर सकते है, आपकी वीडियो उतनी ही ज्यादा खूबसूरत होगी. एडिटिंग के साथ आपको कलर यानी रंग के असर को भी जानना होता है, जिसे समझना बहुत अहम होता है.
एडिटर राहुल ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि आने वाला समय में हर किसी को एडिटिंग की बेसिक समझ तो होनी ही चाहिए. क्योंकि इसे आपके वीडियो/यादें हमेशा सुंगधित रहता है. राहुल ने एडिटिंग के समझ को काफी नजदीक से समझा और अलग-अलग कुपनी में अपना योगदान देने के बाद फ्रीलांस और आज The HD News के डिजिटल हेड के तौर पर कार्यरत हैं.

उन्होंने बताया कि अभी इंडिया में एडिटिंग का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. एडिटिंग अब फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम reels के साथ-साथ वेडिंग एडिटिंग के रूप में खूब उभरा है. एडिटिंग में रोजगार के भी अन्य भविष्य हैं. ये उपरोक्त बातें राहुल कुमार के इंटरव्यू के दौरान हुआ है. जिसमें उन्होंने डिजिटल दुनिया और एडिटिंग के फायदे के साथ-साथ रोजगार की भी बातें रखते हुए नजर आए.