PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से निकल कर सामने आ रही है, जहां पटना के जाने-माने ठेकेदार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी माने जाने वाले गब्बू सिंह पर ईडी ने शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय ने टैक्य चोरी मामले में केस दर्ज कर लिया है।
ललन सिंह के करीबी हैं गब्बू सिंह
गब्बू सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी बताए जाते हैं। बीते साल आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पटना, नोएडा और झारखंड में उनके कई ठिकानों पर रेड मारी थी। जिसमें जांच एजेंसियों कई दस्तावेज बरामद किए थे। रेड के दौरान अहम कागजों के अलावा भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ था।
100 करोड़ की टैक्स चोरी का हुआ था खुलासा
पटना स्थित गब्बू सिहं के दफ्तर पर भी आयकर की टीम ने छापा मारा था। और कई घंटों तक छानबीन की थी। इस पूरी पड़ताल में 100 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था। उसी मामले में गब्बू सिंह पर अब ईडी ने केस दर्ज किया है। आने वाले समय में गब्बू सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। और इस पूरे में कई और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट