RANCHI: मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से जुड़े केस में ईडी की कार्रवाई जारी है। खबर मिल रही है कि इस मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के सीए जे. जयपुरियार के ठिकाने पर ईडी की टीम पहुंची हुई है। ईडी की टीम कागजातों को खंगाल रही है।
हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। बता दें कि बुधवार सुबह से ही ईडी की टीम झारखंड की रांची समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। ईडी रांची के अशोक नगर स्थित प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस में छापेमारी कर रही है।
YAS & conpanay नाम के CA के घर पर भी ईडी की दबिश
लालपुर इलाके में भी ईडी की दबिश देखने को मिली YAS & conpanay नाम के चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिता कुमारी के घर पर भी ईडी की टीम सुबह 5 बजे ही छापेमारी को लेकर पहुंची है जहां कागजातो को खंगाला जा रहा है और अब भी छापेमारी जारी है।
लालपुर के जतिन चंद्रा रोड स्थित सिंह अपार्टमेंट में सिए अनिता कुमारी का 1 A नंबर में फ्लैट है जिसमे ये छापेमारी की जा रही है। बता दें की इस छापेमारी में ed के 10 अधिकारी मौजूद है जो तमाम चीजों की बारीकी से जांच कर रहे है। छापेमारी के दौरान CRPF के जवान भी सुरक्षा के जवान भी तैनात है।
रांची से संवाददाता गौरी रानी की रिपोर्ट