Patna: बिहार में सत्ता परिवर्तन के कयासों को लेकर हो रही चर्चा के बीच शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राबड़ी आवास पहुंचे। उन्होंने लालू परिवार को नोटिस दिया है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में आरोपों को झेल रहे लालू परिवार के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ रही हैं।
इस मामले में पहले भी लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित कई अन्य के नाम आरोप पत्र में दायर किए हैं। जानकारी के अनुसार, पूछताछ में लालू और तेजस्वी जो उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उसी के मद्देनजर नया समन दिया गया है।