SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे ईडी के आयकर विभाग के पटना के टीम ने सुबह से ही शिबम चौधरी के तीन ठिकानों पर पर छापेमारी कर रही हैं।
बताते चलें कि एक माह पूर्व तथाकथित अखबार मे खबर आया था कि शिबम चौधरी के पास अबैध तरीके से कालाधन जमा किया गया है। शिबम चौधरी सूद पर पैसा लगाकर कलाधन की पूंजी जमा किए हैं । जो शहर के सबसे बड़े बिजनेसमैन के रुप जाने जाते हैं।
शहर सहित ईलाकों मे जमीन की खरीद बिक्री एंव सूद पर पैसा लगाने पर सुलतानगंज से लेकर कहलगांव तक में इनका कारोबार फैला हुआ हैं। इसके अलावे शिवम चौधरी को सुलतानगंज तारापुर के मुख्य मार्ग मे शिबम पेट्रोल पंप एंव सुलतानगंज से मुंगेर के मुख्य पथ मसदी के समीप शिबम ईट्ट भट्टा हैं।
ईडी के आयकर विभाग के पटना के टीम ने तीनों ठिकानों पर सुबह से ताबड़तोड़ छापेमारी करने से अन्य व्यवसायी एंव भू-माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ हैं। बता दें कि भागलपुर शहर के बाद अब सुलतानगंज भी ईडी से अछूता नहीं हैं।
सुलतनागंज से संतोष राज की रिपोर्ट