JHARKHAND : झारखंड में लगातार ED की दबिश बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को रांची के पूर्व डिसी छवि रंजन समेत 22 जगहो पर ईडी ने छापामारी की। छापेमारी के दौरान जमीन कारोबारियों के ठिकाने से सरकारी अधिकारी है। वहीं देर शाम रांची में ईडी ने करवाई करते हुए जमीन घोटाला केस में सीआई भानू प्रताप प्रसाद, फर्जी कागजात तैयार करने वाले अफसर अली, सद्दाम, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, प्रदीप बागची, फैयाज खान को गिरफ्तार किया है।
वहीं इस मामले मे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जब मैं झारखंड प्रवास पर आता हूं, तब जमीन का मामला लगातार देखने को मिलता है।पुश्तैनी जमीन भी छीनी जा रहा है।उन्होंने ईडी की छापेमारी पर कुछ भी कहने से इनकार किया। हालांकि कहा कि लगातार जमीन के मामले बढ़ते जा रहे है और यहां के पदाधिकारी भी इस मामले से जुड़ते जा रहे है। कई महिलाएं भी जमीन से संबंधित मामले की शिकायत लेकर पहुंचती है। लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट