RANCHI : रांची में एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई तेज है..इस मामले में अब साहेबगंज डीसी को ईडी ने तलब किया है। डीसी रामविनास यादव ईडी दफ्तर पहुंच गए है. ईडी के अधिकारी डीसी से साहेबगंज में हुए अवैध खनन मामले में कड़ी पूछताछ करेगी.वहीं पंकज मिश्रा के जेल में रहते क्या बात चीत हुई है, यह ईडी फेरिफाई करेगी।
बता दे कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर साहेबगंज में एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन का आरोप लगा है.इस मामले में वह फिलहाल जेल में बंद है.इसके बाद कई अधिकारियों से ईडी में पूछताछ हो चुकी है.अब साहेबगंज डीसी के पूछताछ शुरू हुआ है.इसके बाद अभी साहेबगंज SP के अलावा कई लोग राडार पर है.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट