रांची : झारखंड सरकार की खनन एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की स्पेशल कोर्ट में न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस दौरान ईडी के वकील ने अदालत से यह आग्रह किया कि पूजा सिंघल को सात दिनों की रिमांड पर लेने की इजाजत दी जाए. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद अब ईडी पूजा सिंघल से पांच दिनों तक पूछताछ कर सकती है.
क्या है मामला
इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद वर्ष 2000 बैच के आईएएस पूजा सिंघल को अरेस्ट कर लिया. वह झारखंड में खान सचिव के पद पर हैं. इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले ईडी ने सुमन कुमार को गिरफ्तार किया था. सुमन कुमार चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और पूजा सिंघल व उसके पति का काम देखता था. सुमन कुमार के घर से ही ईडी ने 19 करोड़ से अधिक रुपये जब्त किए थे. उल्लेखनीय है कि बीते दो दिनों से पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ चल रही थी. मंगलवार को भी पूजा सिंघल और उनके पति से ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की थी. पूजा सिंघल को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने सदर अस्पताल से संपर्क किया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम ईडी कार्यालय के लिए रवाना हो चुकी है. ताकि पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की जांच किया जा सके.
https://twitter.com/ANI/status/1524414744681398272?s=20&t=U5ZPp4JaSGVVaquwU1WDhw
मामले पर सीएम हेमंत सोरेन की आयी प्रतिक्रिया
इससे पहले, वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल को ईडी द्वारा अरेस्ट किए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फरवरी 2017 में पूजा सिंघल को क्लीन चिट देने के मामले में जो भी दोषी होंगे. सरकार वैसे लोगों पर कार्रवाई करेगी. सीएम ने कहा, सरकार पूरे मामले पर नजर बनाए हुई थी. इस पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी सरकार करेगी. हेमंत सोरेन यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने फरवरी 2017 में रघुवर सरकार के दौरान पूजा सिंघल को क्लीन चिट दिए जाने के मामले को लेकर भी पक्ष रखा. सीएम ने कहा कि इस मामले पर जो भी अधिकारी दोषी होंगे, सरकार उन पर कार्रवाई करेगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट