रांची : झारखंड की एक आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल आजकल चर्चा में हैं. पूजा सिंघल झारखंड की खनन सचिव रही हैं और उन पर छापेमारी के दौरान ईडी ने पहले दिन करीब 20 करोड़ की नकद संपत्ति के कई अन्य दस्तावेज और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए हैं. आईएएस पूजा के पास अब तक 150 करोड़ रुपए की संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. इसकी जांच ईडी की टीम कर रही है. ईडी की टीम ने शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची के में पूजा सिंघल के अलग-अलग ठिकाने के अलावा मुजफ्फरपुर, दिल्ली, एनसीआर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी छापेमारी की.
रांची में पूजा सिंघल के करीबी एक सीए के घर से करीब 17 करोड़ कैश मिले हैं. दिलचस्प यह है कि अवैध संपत्ति घर में रखने के लिए उन्होंने बिस्तर के नीचे नोटों का बंडल सजा दिया था. इसके अलावा भी उसके पास से आठ करोड़ की संपत्ति मिली है. बिहार के मधुबनी से पूजा सिंघल के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है. पूजा सिंघल पर आरोप है कि उन्होंने महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट स्कीम या मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार कर अकूत संपत्ति जुटाई है.
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि आईएस पूजा सिंघल के घर पर की गई छापेमारी में आय से अधिक आमदनी के कई स्रोत मिले हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है. इससे पहले ईडी ने राम विनोद प्रसाद सिन्हा नाम के एक सेक्शन अफसर और जूनियर इंजीनियर को झारखंड के खूंटी से गिरफ्तार किया था. झारखंड विजिलेंस ब्यूरो द्वारा 16 एफआईआर दर्ज करने के बाद सिन्हा को गिरफ्तार किया गया था. साल 2007-08 के बीच में सिन्हा पर मनरेगा फंड के 18 करोड़ गबन करने का आरोप है. सिन्हा की जांच में ही आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कुकृत्य का खुलासा हुआ है.
आपको बता दें कि 21 साल की सबसे कम उम्र में आईएएस कैडर में प्रवेश करने वाली अधिकारी पूजा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था. साल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा सिंघल अब ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के शिकंजे में घिरती नजर आ रही है. आईएएस अधिकारी का घर-परिवार से लेकर नौकरी में अब तक का सफर विवादों से भरा रहा है. आईएएस की नौकरी में पूजा सिंघल की जहां भी पोस्टिंग रही, उन पर भ्रष्टाचार और अनियमितता के कई गंभीर आरोप लगे.
पूजा की दूसरी शादी कारोबारी अभिषेक झा से हुई है. मुजफ्फरपुर के रहने वाले अभिषेक झा के पिता बिहार के मधुबनी में रहते हैं. आरोप है कि अभिषेक झा के पिता ने पूजा सिंघल की अवैध कमाई की मदद से मधुबनी में आलीशान घर बनाया है. पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा रांची के कांके रोड पर पल्स हॉस्पिटल चलाते हैं. ईडी ने इस अवैध संपत्ति की जांच के सिलसिले में अधिकारी के पति अभिषेक झा के पल्स हॉस्पिटल पर भी छापेमारी की है. इसके साथ ही पूजा सिंघल और अभिषेक झा के कई अन्य ठिकाने पर छापेमारी की गई है. आशंका जताई जा रही है कि पूजा सिंघल के पास 150-200 करोड़ रुपए की संपत्ति हो सकती है.
यह भी देखें : https://youtu.be/ECYpv6-cwt8
गौरी रानी की रिपोर्ट