JHARKHAND : झारखंड में आयदिन ईडी की छापेमारी जारी है। ऐसे में ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में झारखंड के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम की करीब 39 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। बता दें जब्त संपत्ति में राजधानी के पॉश इलाके में स्थिति दो फ्लैट, एक फार्महाउस, जमशेदपुर में आलीशान बंगला और कुछ भूखंड शामिल हैं। जिसकी जानकारी केंद्रीय एजेंसी ने बुधवार को दी है।
वहीं ईडी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि मनी लांड्रिंग मामले में वीरेंद्र कुमार राम और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्ति को जब्त की गई है। साथ ही धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यह संपत्ति जब्त की गई। एजेंसी ने बताया कि झारखंड के रांची और जमशेदपुर, बिहार और दिल्ली स्थिति विभिन्न ठिकानों की छापेमारी करने के बाद राम को इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। राम के रिश्ते के भाई आलोक रंजन को मामले में इस महीने गिरफ्तार किया गया और दोनों मौजूदा समय में न्यायिक हिरासत में है।
ईडी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये की नकदी, सात लग्जरी वाहन और 1.51 करोड़ मूल्य के जेवरात भी जब्त किए गए थे। ईडी ने बताया कि राम की कुर्क की गई चल और अचल संपत्ति की कीमत करीब 39.28 करोड़ रुपये है जिनमें फार्म हाउस, दिल्ली के पॉश डिफेंस कॉलोनी और साकेत इलाके में स्थित एक-एक फ्लैट, जमशेदपुर में दो मंजिला बंगला और कई अन्य भूखंड शामिल है।
एजेंसी ने आरोप लगाया कि रांची में ग्रामीण कार्य विभाग में बतौर मुख्य इंजीनियर तैनात वीरेंद्र कुमार राम ने ठेका देने के बदले ठेकेदारों से कमीशन लेकर उक्त संपत्ति बनाई।साथ ही अपराध से अर्जित धन से राम और उनका परिवार शानदार जीवन व्यतीत कर रहा था। एजेंसी ने झारखंड के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट