द एचडी न्यूज डेस्क : आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का रेड जारी है. आज भी बालू के अवैध खनन में कार्रवाई की गई है. पालीगंज के पूर्व सीओ राकेश कुमार पर कार्रवाई हुई है. जबकि भोजपुर के संदेश थानेदार पंकज कुमार पर भी कार्रवाई हुई है. दोनों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी हुई है. ईओयू एडीजी नैयर हसनैन खान ने पुष्टि की.
आपको बता दें कि पालीगंज के पूर्व सीओ राकेश कुमार के शास्त्री नगर रोड नंबर-1 रामपुर गोरिया स्थान गया में छापेमारी हो रही है. जबकि उसके पटना स्थित सर गणेश दत्त पथ कालिकेट नगर रूपसपुर में रेड किया गया है. वहीं भोजपुर के थानेदार पंकज कुमार के गया स्थित डुमरा और मोह छोटकी नवादा गया कॉर्टन जूट मिल बालाजी नगर में छापेमारी चल रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट