द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. आर्थिक अपराध इकाई अधिकारियों का पटना में छापेमारी का दौर जारी है. आज यानी गुरुवार को अवैध बालू खनन के मामले में निलंबित एसपी राकेश दुबे के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है. इस दौरान ईओयू ने पटना के एसके पुरी आवास, जलालपुर सुदामा पैलेस, जसीडीह (झारखंड) के सचिन रेसीडेंसी होटल जसीडीह के सिमरिया पैतृक गांव में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में पूर्व एसपी के ठिकानों से अवैध संपत्ति के होने की जानकारी मिली है.
इन ठिकानों पर छापेमारी
आर्थिक अपराध इकाई ने निलंबित एसपी राकेश दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया. इसके बाद चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उसमें पटना के गांधी पार्क श्रीकृष्णा पुरी स्थित आवासीय मकान नंबर 119, पटना के फ्लैट संख्या 204 सुदामा पैलेस जलालपुर अभियंता नगर के अलावे झारखंड के सचिन रेजिडेंसी होटल जसीडीह और उनके गांव जसीडीह के सिमरिया में छापेमारी की जा रही है. कोर्ट ने निलंबित एसपी के ठिकानों की जांच के लिए बुधवार को ही सर्च वारंट जारी किया था.

आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम ने भोजपुर के सस्पेंडेड एसपी राकेश दुबे के पटना आवास पर जांच कर रहे हैं. राकेश दुबे पर बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. न्यायालय की ओर से वारंट जारी किया गया था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट