द एचडी न्यूज डेस्क : मालगाड़ियों की रफ्तार बढ़ गई है. मालगाड़ियों की स्पीड बढ़ने से 24 घंटे के बजाए 12 घंटे में ही गंतव्य पर सामान पहुंचाया जा रहा है. देश भर में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मालगाड़ियों का परिचालन कर पूर्व मध्य रेलवे ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
पूर्व मध्य रेल ने 19 एवं 20 जून को क्रमश: 55 एवं 52 किलोमीटर प्रतिघंटा से मालगाड़ियों का परिचालन करते हुए दैनिक औसत गति के मामले में भारतीय रेल के सभी 17 क्षेत्रीय रेलों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि मासिक दृष्टिकोण से एक से 20 जून तक मालगाड़ियों की मासिक औसत गति 48 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. इस प्रकार दैनिक औसत गति एवं मासिक औसत गति दोनों दृष्टिकोण से पूरे भारतीय रेल में पूर्व मध्य रेल ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
सीपीआरओ ने बताया कि पूर्व मध्य रेल का धनबाद मंडल माल लदान के मामले में भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर है, जबकि माल लदान के मामले पूर्व मध्य रेल चौथे स्थान (2019-20) पर है. माल परिवहन के दृष्टिकोण से प्रमुख जोन होने के कारण यह उपलब्धि अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है. सिर्फ धनबाद मंडल में प्रतिदिन औसतन 80 रेक कोयले की लोडिंग की जाती है. इसके अलावा खाद्यान्न, पेट्रोलियम उत्पाद आदि सामानों की भी आवाजाही होती है.
राजेश कुमार ने बताया कि मालपरिवहन में लगने वाला समय अब लगभग आधा हो गया है. जिससे व्यापारी वर्ग काफी लाभान्वित हो रहे हैं. मालगाड़ी की स्पीड बढ़ जाने से पहले जहां कोई सामान 24 घंटे में पहुंचता था वहीं अब यह 24 घंटे के बदले 12 से 14 घंटा में पहुंच रहा है, यह देश के अर्थव्यवस्था के विकास में मददगार सिद्ध होगा.