द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट के दहशत के बीच नेपाल में भूकंप आया है. नेपाल के भक्तपुर जिले के अनंतलिंगेश्वर इलाके में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेपाल के अनंतलिंगेश्वर के पास सुबह करीब 8:14 मिनट पर 3.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया. भूकंप के झटके से किसी जान-माल को नुकसान की खबर नहीं मिली है. बता दें कि इससे पहले 15 मई को दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे.
इससे पहले 10 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने के बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. उस दिन दिल्ली के कई इलाकों में आंधी-तूफान ने दस्तक दी थी. दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई थी. भूकंप के झटके के बाद कुछ इलाकों में लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए.
नेपाल में साल अप्रैल 2015 में विनाशकारी भूकंप आया था. जिसमें 9 हजार से अधिक लोग मारे गए थे. राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र काठमांडू से 180 किलोमीटर दूर डोलाखा था. भूकंप राजधानी काठमांडू और आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया.