PATNA – बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए है । राजधानी पटना, दरभंगा, किशनगंज, समेत राज्य कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किय गए हैं ।सुबह करीब 8 बजे भूकंप के झटके कि लोगों को अनूभुती हुई। इस भूकंप का केंद्र नेपाल का काठमांडू में बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है ।
इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर कटिहार में देखने को मिला है।कटिहार में झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरो से बाहर निकल आया। हलाकि तीव्रता काफी काम थी इसीलिए जबतक तक लोगो को झटके महसूस हुए तबतक के धरती हिलना बंद कर चुकी थी। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कुछ देर में ही लोग पहले की स्थिति में आ गए। बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। किशनगंज समेत सीमांचल एरिया के कई जगहों पर भूकंप की सूचना आ रही है। पटना तक के लोगों का कहना है कि उन्हें धरती हिलने जैसा महसूस हुआ।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट