PATNA :इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बड़ा और कड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव को 2025 का सीएम कैंडिडेट की बात ही नहीं हुई है। 2025 में कौन होगा उत्तराधिकारी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है. 2025 में सीएम कौन होगा यह उस समय तय होगा।
इसके साथ ही ललन सिंह ने यह भी कहा कि ,जेडीयू काबिल है किसी भी दूसरी पार्टी के साथ नहीं होगा। कुल मिलाकर उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने के साथ ही ललन सिंह ने साफ कर दिया कि अभी कोई भी उत्तराधिकारी की बात नहीं है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे है. इतना ही नहीं ललन सिंह ने साफ तौर पर बोले कि ,2025 में क्या होगा यह उस समय तय होगा।
आपको यह भी बता दें कि कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुले मंच से 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार के सीएम के तौर पर उत्तराधिकारी बनाने की बात कही थी. लेकिन अब ऐसे में अब यह बयान के बाद आरजेडी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखने वाली बात होगी।
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट