बिहार में एक बार फिर से धरती हिल गई है. दरअसल, कल देर रात करीब दो बजे नेपाल में 6.3 तीव्रता से भूकंप आया. जिसका असर बिहार में भी देखने को मिला. हालांकि, अब तक किसी के भी तरह के जान माल की क्षति नहीं हुई है. किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. बता दें कि, बिहार के सीतामढ़ी में भूकंप के झटके देखने के लिए मिले हैं. सीतामढ़ी परिहार कन्हौली, बेला, सोनबरसा, मेजरगंज समेत अन्य जगहों में भूकंप के झटके आये थे.
बता दें कि, नेपाल में करीब डेढ़ घंटे तक भूकंप के झटके महसूस किये। जिसके कारण नेपाल में 6 लोगों की मौत भी हो गई. जानकारी के मुताबिक, भूकंप आने के कारण 5 लोग घायल भी हो गए हैं. वहीं, इतनी बड़ी घटना होने के बाद नेपाल सेना को भूकंप प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया है. सेना के सभी लोग तलाशी और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं.
वहीं, इस घटना को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भी काफी आहत हैं. भूकंप के दौरान 6 लोगों की हुई मौर पर प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शोक प्रकट किया है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित एजेंसियों को पीड़ितों की मदद करने का आदेश देने की भी बात कही है. हालांकि, बिहार में ऐसी कोई स्थिति नहीं है. किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.