पटना ब्यूरो
पटना: बिहार विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय एवं महासचिव पूर्व सांसद शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने संयुक्त बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि सरकार ने नियोजित शिक्षकों, उच्च माध्यमिक तथा पुस्तकालय शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति क्वारेंटाइन सेंटरों पर लगाया है लेकिन उन्हें मास्क, साबुन, ग्लब्स, सेनेटाइजर, मच्छरदानी व भोजन आदि की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उनकी जान पर खतरा है। प्रतिनियुक्त शिक्षकों द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन से सुरक्षात्मक आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया जा रहा है किंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है। जबकि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति 12-12 घंटे से 24 घंटे तक के लिए की गयी है। उन्हें भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 50 लाख के बीमा के प्रावधान से भी आच्छादित नहीं किया गया है।
जिसके कारण शिक्षक कोरोना के भय से आशंकित हैं। क्वारेंटाइन सेंटर से अधिक दूरी पर लॉक डाउन के कारण घर से बाहर निकलने में यात्रा की अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्हें प्रतिनियुक्ति से मुक्त किया जाये। केंद्र के अगल-बगल, पंचायत, प्रखंड, जिला परिषद के तहत स्थायी निवास करने वाले को इस कार्य में लगाने में कठिनाई नहीं होगी। लेकिन उन्हें भी अपने घर से जिला प्रशासन को सुरक्षित क्वारेंटाइन सेंटर में लाने और ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। अत: सीएम इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर तुरंत आदेश निर्गत करवाने की कृपा करें।