द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के भाजपा कार्यालय में कैलाशपति मिश्रा सभागार में आज यानी मंगलवार को ई-रिक्शा महिला चालकों को सम्मानित किया गया. आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सेवा समर्पण अभियान के तहत महिला ई-रिक्शा चालकों का सम्मान एवं ई-रिक्शा रैली को पार्टी ध्वज दिखाकर रवाना किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा के अलावा कई महिला कार्यकर्ता मौजूद थे.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे कार्यक्रम में महिला चालकों को सम्मानित किया गया. ई-रिक्शा के माध्यम से महिला चालकों पूरे राज्य में 20 दिनों तक पूरे गांव में जाकर संदेश देंगी. ई-रिक्शा के माध्यम से बीजेपी अपना संदेश जन-जन तक पहुंचाना चाहती है. इस माध्यम से बीजेपी लोगों को एकजूट करना चाहती है.
ई रिक्शा को पूरे बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री के 20 वर्षों के किए गए कार्यों को भी इसी ई-रिक्शा के माध्यम से गिनाया जाएगा. चाहे पीएम मोदी की जनधन खाता, धारा-370, तीन तलाक जैसी तमाम चीजें को इस पोस्टर में दिखाया गया है. इसी सब बातों के बताने के लिए ई-रिक्शा का सहारा लिया गया. सभी नेताओं के मौजूदगी में इस कार्यक्रम का आरंभ किया गया. साथ ही बीजेपी के झंडा को दिखाकर ई-रिक्शा को रवाना किया गया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट