PATNA : बड़ी खबर पटनावासियों के लिए आ रही है। बता दें ई-रिक्शा परिचालक राजधानी के 8 मार्गों पर ई-रिक्शा नहीं चलेगी। रिक्शा चालक जहां-तहां यात्रियों को चढ़ाने उतारने से जाम लग जाने के कारण ये कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ऑटो और रिक्शा चालक संघ की प्राप्ति के एसपी पूरण कुमार झा के साथ बैठक हुई।
जिसमें प्रशासन की ओर से डाकबंगला से डुमरा चौकी, न्यू बाईपास पर जीरोमाइल से फुलवारी ,गोलंबर ओल्ड बाईपास पर आर्यन सिन्हा मूर्ति अगम कुआं गांधी मैदान से डाकबंगला होते हुए । जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन कोतवाली से डाकबंगला होते हुए ,पटना जंक्शन से और सीडीए बिल्डिंग तक ई रिक्शा का परिचालन बंद करने का प्रस्ताव दिया गया।
बता दें फोटो मींस यूनियन के महासचिव अजय पाटिल ने कहा कि अभी फैसला हुआ है। इस पर संघ विचार करने के बाद ही फैसला लेगा। ऑटो यूनियन चालकों का प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए सुझाव दिया। वहीं जीपीओ गोलंबर से पटना फुलवारी तक की रिक्शा चलाने देने की मांग की इससे साथ ही इसका परिचालन के मार्ग भी तय किया जाएगा और आईजीएमएस मोड़ से अस्पताल के अंदर और आसपास के क्षेत्रों में चलाने की मांग की गई है।
साथ ही गांधी मैदान से पटना सिटी तक पूरब दरवाजा ,पश्चिम दरवाजा और 1500 आशियाना दीघा मोड़ से कुर्जी मोड़ तक 500 और आशियाना मोड़ से मजिस्ट्रेट कॉलोनी और आगे तक 500 आशियाना दीघा मोड़ से राम नगरी मोड़ आगे आशियाना कॉलोनी एनटीपीसी कॉलोनी तक 500 सगुना मोर दानापुर स्टेशन से 1000 स्टेशन से आर एन सिन्हा मोड तक 400 सीडीए बिल्डिंग से नाला रोड बाजार समिति तक 500 गुलजारबाग स्टेशन से पहाड़ी पर तक 300 पटना साहिब पहाड़ी पर तक 500 राजेंद्र नगर फ्लाईओवर दक्षिण भाग से मलाही पकड़ी तक 400 भूतनाथ मोड़ तक दक्षिण मुन्ना चक और आगे नई बाईपास तक 400 तक की रिक्शा चलाने का प्रस्ताव ऑटो चालक संघ के सामने रखा गया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट