PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा फूट पड़ा है. इसके साथ ही वे जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान ई-रिक्शा चालकों ने आरोप लगाया कि, हमें जीपीओ गोलंबर से ट्रैफिक पुलिस द्वारा मारकर भगा दिया जाता है. हमें स्टेशन जाने की अनुमति नहीं दी जाती है, तो हम कैसे कमाएंगे और खाएंगे।
बता दें कि, ई-रिक्शा चालकों ने आज ब्लॉक नंबर को पूरी तरह से जाम कर दिया है और यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित होती दिखाई दे रही है. स्टेशन से आने-जाने वाली किसी भी सवारी गाड़ी को आर ब्लॉक से आगे जाने नहीं दिया जा रहा. वहीं, इस मामले की सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने में जुटी है.
बता दें कि, पटना का आर ब्लॉक सबसे व्यस्ततम इलाका है ऐसे में उस रास्ते को ही ब्लॉक कर दिया गया है. ई-रिक्शा चालक का यह भी कहना था कि, जितने भी बड़े-बड़े गाड़ी है उन्हें ट्रैफिक पुलिस जाने देती है लेकिन ई-रिक्शा चालक को रोक दिया जाता है. अगर कमाएंगे नहीं तो हमारा परिवार कैसे चलेगा. वहीं, इन सभी मुद्दों को लेकर ई-रिक्शा चालकों का आक्रोश फूट पड़ा और जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट