PATNA : तेजस्वी यादव ने आज खुले मंच से आह्वान कर दिया है कुछ भी हो जाए भाजपा को 2024 में देश की गद्दी पर बैठने नहीं देंगे।बता दें कि ,राजद के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए बोले कि ,भारतीय जनता पार्टी की नीति है फूट डालो राज करो. हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं और यह मकसद हम उनका कामयाब होने नहीं देंगे।
अपने इस बयान में उपमुख्यमंत्री बोले , हमारे देश की खूबसूरती है। यहां हर धर्म के लोग एक साथ रहते हैं और हंसी खुशी से रहते हैं. लेकिन भाजपा सिर्फ और सिर्फ धर्म की राजनीति करती है और यह मंसूबा हम भाजपा का कामयाब होने नहीं देंगे। इसके लिए हम सबों को साथ मिलकर प्रण लेते हैं कि भाजपा को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेकेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट